2020 Ford Endeavor BS6 price hike, know new price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 10, 2020
- 1 min read
Price hike: 2020 Ford Endeavour BS6 की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें नए दाम

हाईलाइट
44,000 रुपए से लेकर 1.20 लाख तक बढ़ी कीमत
Endeavour की शुरुआती कीमत 29.99 लाख रुपए हुई
टॉप मॉडल की कीमत 34.45 लाख, एक्स शोरूम है
अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Ford (फोर्ड) ने भारत में फरवरी माह में अपनी पॉपुलर एसयूवी Endeavour (एंडेवर) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। हाल ही Ford India ने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। फुल-साइज एसयूवी की कीमतों में 44,000 रुपए से लेकर 1.20 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद BS6 Ford Endeavour की कीमत 29.99 लाख रुपए से लेकर 34.45 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/2020-ford-endeavor-bs6-price-hike-know-new-price-152932
Commentaires