2021 Force Gurkha may launch soon, Officially Teased On Social Media
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 15, 2021
- 1 min read
2021 Force Gurkha जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी ने सोशल मीडिया पर टीज किया

हाईलाइट
कंपनी ने 2021 Gurkha को टीज किया है
आने वाले हफ्तोंं में लॉन्च हो सकती है एसयूवी
पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था
देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी Force Motors (फोर्स मोटर्स) जल्द नई एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। यहां हम बात कर रहे हैं पॉपुलर ऑफ-रोडर 2021 Force Gurkha (2021 फोर्स गुरखा) की। जिसे कंपनी ने पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। वहीं अब फोर्स मोटर्स ने इस धाकड़ एसयूवी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आधिकारिक तौर पर टीज किया गया है। जिसमें कहा गया कि गोरखा को जल्द पेश किया जाएगा। हालांकि यहां इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/2021-force-gurkha-may-launch-soon-officially-teased-on-social-media-259087
Commenti