Audi e-Tron SUV to be launch in India soon, seen at showroom
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 14, 2021
- 1 min read
Audi e-Tron एसयूवी भारत में जल्द होगी लॉन्च, शोरूम पर आई नजर

हाईलाइट
लॉन्च से पहले शोरूम पर नजर आई कार
भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है
Audi e-Tron को दो रंगों में देखा गया है
जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi (ऑडी) भारत में जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी में है। यहां हम बात कर रहे हैं Audi e-Tron (ऑडी ई-ट्रॉन) की। हालांकि लॉन्च से पहले यह इलेक्ट्रिक कार शोरूम पहुंचना शुरू हो गई है। हाल ही में इसकी तस्वीरें सामने आई हैं। इसे दो रंगों में देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले हफ्तों में इसकी बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/audi-e-tron-suv-to-be-launch-in-india-soon-seen-at-showroom-258787
Comments