Seventh Gen Nissan Z Sportscar to Debut on August 17 2021
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 14, 2021
- 1 min read
7th-Gen Nissan Z स्पोर्ट्सकार 17 अगस्त को होगी लॉन्च, 4 सेकंड में पकड़ेगी 100 की स्पीड

हाईलाइट
8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है
इसमें निसान का नया सॉफ्टवेयर दिया जा सकता है
कार में 3.0 लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन मिल सकता है
जापान की वाहन निर्माता कंपनी Nissan (निसान) ने सितंबर 2020 में प्रोटोटाइप मॉडल को प्रदर्शित किया था। वहीं अब कंपनी ने 7th-Gen Nissan Z (सातवीं पीढ़ी निसान जेड) स्पोर्ट्सकार की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट जारी की है जिसके अनुसार, 2021 Nissan Z को 17 अगस्त 2021 को लॉन्च किया जाएगा। इसे 400Z नाम दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि यह कार मौजूदा 370Z मॉडल की जगह लेगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/seventh-gen-nissan-z-sportscar-to-debut-on-august-17-2021-258941
Comments