2021 Jaguar F-Pace Launch in India, Know Price and Features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 11, 2021
- 1 min read
2021 Jaguar F-Pace आर-डायनेमिक एस ट्रिम के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

हाईलाइट
Jaguar F-Pace की कीमत 69.99 लाख रुपए है
यह एसयूवी पहले की अपेक्षा अधिक प्रीमियम है
पहली बार आर-डायनेमिक एस ट्रिम में उपलब्ध है
लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी Jaguar (जगुआर) ने भारत में अपनी नई एसयवूी F-Pace (एफ-पेस) को लॉन्च कर दिया है। नई F-Pace देश में पहली बार आर-डायनेमिक एस ट्रिम में उपलब्ध है। अपने नए अवतार में, नए एफ-पेस में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जो इस एसयूवी को पहले की तुलना में अधिक अग्रेसिव और स्पोर्टी बनाते हैं। यह एसयूवी अब और भी अधिक प्रीमियम है। कार में बाहरी बदलाव के साथ बिल्कुल नया केबिन भी दिया गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/2021-jaguar-f-pace-launch-in-india-know-price-and-features-257744
Comments