2021 Mercedes-Benz S-Class लग्जरी सेडान 17 जून को होगी भारत में लॉन्च, जानें खूबियां
हाईलाइट
नई एस-क्लास को स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा
इसकी कीमत 1.5 करोड़ (एक्स-शोरूम) हो सकती है
इस सेडान में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलेंगे
जर्मनी की दिग्गज और लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz (मर्सिडीज-बेंज) भारत में नई पीढ़ी की S-Class (एस-क्लास) सेडान कार लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी है कि 2021 Mercedes-Benz S-Class को 17 जून को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आएगी। नई मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास को भी स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा, लेकिन शुरुआती यूनिट्स को पूरी तरह से आयात किया जा सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/2021-mercedes-benz-s-class-will-be-launch-in-india-on-june-17-know-features-258383
댓글