2021 Skoda Octavia Launch in India, Starting Price Rs.25.99 Lakh
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 11, 2021
- 1 min read
2021 Skoda Octavia भारत में हुई लॉन्च, इन बदलावों के साथ मिले शानदार फीचर्स

हाईलाइट
काफी सारे नए फीचर्स इस कार में दिए गए हैं
इसके बेस वैरिएंट की कीमत 25.99 लाख रुपए है
टॉप-स्पेक ट्रिम की कीमत 28.99 लाख रुपए है
Skoda Auto India (स्कोडा ऑटो इंडिया) ने अपनी पॉपुलर सेडान 2021 Octavia (2021 ऑक्टेविया) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह सेडान लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी। पहले इस प्रीमियम सेडान के अप्रैल या मई के बीच लॉन्च होने की चर्चा थी। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से कार की लॉन्चिंग को कैंसिल कर दिया गया था। यह Octavia का चौथी पीढ़ी का मॉडल है, जो कि काफी सारे बदलावों के साथ मार्केट में उतारा गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/2021-skoda-octavia-launch-in-india-starting-price-rs2599-lakh-257894
Comments