2021 Skoda Octavia sedan will be launch on June 10, company confirmed
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 4, 2021
- 1 min read
2021 Skoda Octavia सेडान 10 जून को होगी लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

हाईलाइट
कोरोना मामलों में वृद्धि के चलते टली थी लॉन्चिंग
सोशल मीडिया पर लॉन्च तारीख की घोषणा की
MQB EVO प्लेटफॉर्म बनी कार पहले से बड़ी होगी
Skoda Auto India (स्कोडा ऑटो इंडिया) ने नई 2021 Skoda Octavia (2021 स्कोडा ऑक्टेविया) की लॉन्चिंग डेट की पुष्टि कर दी है। कंपनी की यह ऑल-न्यू सेडान 10 जून लॉन्च होगी। बता दें कि अप्रैल में इस प्रीमियम और पॉपुलर सेडान को डीलरशिप पर देखा गया था। जिसके बाद अंदेशा जताया था कि 2021 Octavia को अप्रैल या मई के बीच लॉन्च किया जाएगा। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से कार की लॉन्चिंग को कैंसिल कर दिया गया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/2021-skoda-octavia-sedan-will-be-launch-on-june-10-company-confirmed-255044
Comments