Aarogya Setu healthcare app included in list of top 10 apps
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 10, 2020
- 1 min read
उपलब्धि: Aarogya Setu ऐप दुनिया के टॉप 10 ऐप्स की लिस्ट में हुआ शामिल

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से बचाव और जागरुकता के लिए बीते दिनों भारत सरकार ने आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) एप को लॉन्च किया था। इसे शुरूआती सप्ताह में ही लाखों लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया। वहीं लॉन्च के महज 13 दिनों में इस ऐप को 5 करोड़ यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया गया। इतने कम दिनों सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला यह दुनिया का पहला ऐप बन गया। अब इस Aarogya Setu एप ने दुनिया के टॉप 10 डाउनलोडेड ऐप्स की लिस्ट अपनी जगह बना ली है। इसकी जानकारी हाल ही में नीति आयोग ने दी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/technology/news/aarogya-setu-healthcare-app-included-in-list-of-top-10-apps-127934
Comments