प्लस कोड का इस्तेमाल करके गूगल मैप्स में अपनी लोकेशन साझा कर सकेंगे एंड्रॉएड यूजर्स
हाईलाइट
प्लस कोड का इस्तेमाल करके गूगल मैप्स में अपनी लोकेशन साझा कर सकेंगे एंड्रॉएड यूजर्स
एंड्रॉएड डिवाइस के लिए गूगल मैप्स एप को एक नया अपडेट मिला है, जहां यूजर्स प्लस कोड का उपयोग करके अपनी लोकेशन साझा कर सकते हैं।
वैसे गूगल मैप्स में अगस्त 2015 से ही प्लस कोड का विकल्प है। मगर नए बदलाव का उद्देश्य यूजर्स (उपयोगकर्ताओं) को आसानी से अपनी लोकेशन (जहां पर फिलहाल वह हैं) को साझा करने की अनुमति देकर प्लस कोड के उपयोग का विस्तार करना है
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/health/news/android-users-will-be-able-to-share-their-location-in-google-maps-using-the-plus-code-133157
Comentarios