Apple Event 2020: Apple launches four mobiles of iPhone 12 series with 5G connectivity
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 14, 2020
- 1 min read
Apple Event 2020: एपल ने 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किए iPhone 12 सीरीज के चार मोबाइल, जानें सभी की कीमत

Apple के आईफोन लॉन्चिंग हो गई है। इसमें लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एपल ने अपनी आईफोन 12 सीरीज से पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने मंगलवार देर रात कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थिति एपल हेडक्वार्टर में हुए 'हाय स्पीड' इवेंट में iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च कर दिए। इवेंट में कंपनी ने स्मार्ट होम पॉड स्पीकर भी लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन भी है। बता दें कि इस इवेंट की शुरुआत एक बार फिर कंपनी के सीईओ टीम कुक ने की थी। iPhone 12 Mini में 5.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो कि सबसे इस सीरीज का सबसे छोटा आईफोन होगा। वहीं iPhone 12 Pro Max में सबसे बड़ी यानी 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/technology/news/apple-event-2020-apple-launches-four-mobiles-of-iphone-12-series-with-5g-connectivity-172255
Comments