Apple iPad Air launch in India, know price and features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 16, 2020
- 1 min read
Tablet: Apple iPad Air भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

अमेरिकन कंपनी Apple (एपल) ने भारत में iPad Air (आईपैड एयर) टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। टैब को दो मॉडल Wi-Fi और Wi-Fi+Cellular मॉडल और दो स्टोरेज वेरिएंट 64GB और 256GB के साथ पेश किया गया है। यह अगले माह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि iPad Air के LTE वेरिएंट को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/apple-ipad-air-launch-in-india-know-price-and-features-163667
Коментарі