Aprilia SXR 125 scooter launch in India, know price & features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 30, 2021
- 1 min read
Aprilia SXR 125 स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

हाईलाइट
इस स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी गई है
5,000 की रिफंडेबल टोकन राशि बुकिंग शुरू
125cc सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलेगा
इटली की वाहन निर्माता कंपनी Aprilia (अप्रिलिया) ने भारत में SXR 125 (एसएक्सआर 125) मैक्सी स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को कंपनी ने वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसी के साथ 5,000 की रिफंडेबल टोकन राशि के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस स्कूटर को चार रंग विकल्पों में सफेद, नीले, लाल और काले रंगों में बाजार में उतारा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/aprilia-sxr-125-scooter-launch-in-india-know-price-features-242160
Bình luận