Aprilia Tuono 660 bike will be launch soon, Company released official video
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 22, 2021
- 1 min read
Aprilia Tuono 660 बाइक जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया अधिकारिक वीडियो

हाईलाइट
कंपनी ने एक आधिकारिक वीडियो जारी किया है
बाइक में 660cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जा सकता है
2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है
इटली की वाहन निर्माता कंपनी Aprilia (अप्रिलिया) ने अपनी नई बाइक अप्रिलिया Tuono 660 (ट्यूनो 660) को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इस बाइक को लेकर अब तक कई सारी जाानकारी सामने आ चुकी हैं। वहीं अब कंपनी ने इस बाइक को लेकर एक आधिकारिक वीडियो जारी किया है। साथ ही कंपनी ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि इस साल के मध्य तक RS 660 और Tuono 660 को लॉन्च किया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/aprilia-tuono-660-bike-will-be-launch-soon-company-released-official-video-218354
Comentarios