Asus ExpertBook B9 laptop launch in India, know features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 26, 2021
- 1 min read
Asus ExpertBook B9 लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी Asus (आसुस) ने भारत में अपना नया लैपटॉप ExpertBook B9 (2021) को लॉन्च कर दिया है। आसुस एक्पर्टबुक बी9 को खासतौर पर बिजनेस के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 1वें जेनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें इन-बिल्ट अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट दिया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/asus-expertbook-b9-laptop-launch-in-india-know-features-240635
Comments