Asus ZenFone 8 & ZenFone 8 Flip smartphones launched, know price
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 14, 2021
- 1 min read
Asus ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी Asus (आसुस) ने भारत में नए स्मार्टफोन ZenFone 8 (जेनफोन 8) और ZenFone 8 Flip (जेनफोन 8 फ्लिप) को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही फोन में पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए दोनों में 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फिलहाल दोनों स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च किया गया है। भारत में इन्हें कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/asus-zenfone-8-zenfone-8-flip-smartphones-launch-know-price-247318
Comments