Bajaj Pulsar NS160 BS6 Launch in India, know price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 3, 2020
- 1 min read
BS6: Bajaj ने 2020 Pulsar NS160 को किया लॉन्च, जानें कीमत

हाईलाइट
BS6 NS160 की कीमत 1.03 लाख रुपए है
BS4 मॉडल से 9,000 रुपए अधिक है कीमत
इंजन के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया
भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj (बजाज) ने अपनी पॉपुलर सीरीज Pulsar (पल्सर) के NS160 मॉडल को BS6 के साथ लॉन्च कर दिया है। BS6 Pulsar NS160 की कीमत 1.03 लाख रुपए, एक्स शोरूम, दिल्ली रखी गई है। देखा जाए तो यह कीमत BS4 मॉडल से 9,000 रुपए अधिक है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/bajaj-pulsar-ns160-bs6-launch-in-india-know-price-119027
Commentaires