Ban tiktok: Tiktok ratings drop drastically, down from 4.5 to 1.3 star
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 20, 2020
- 1 min read
Ban TikTok: टिकटॉक की रेटिंग में आई भारी गिरावट, 4.5 स्टार से लुढ़ककर पहुंचा 1.3, जानें कारण

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते दुनिया के अधिकांश देशों में लॉकडाउन (Lockdown) जारी किया गया है। भारत में भी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। ऐसे में लोग अपने घरों में हैं और बोरियत से बचने के लिए टीवी समेत अन्य मनोरंजन के साधनों का उपयोग कर रहे हैं। इनमें एक ऐप भी शामिल है, जिसका इस्तेमाल तेजी से किया गया, वो है TikTok (टिकटॉक)। लेकिन अब इस एप की रेटिंग में अचानक भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अब तक Google play store (गूगल प्ले स्टोर) पर टिकटॉक की रेटिंग 4.5 थी, लेकिन अचानक इस ऐप की रेटिंग 1.3 पर आ पहुंची है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/technology/news/ban-tiktok-tiktok-ratings-drop-drastically-down-from-45-to-13-star-130665
Commentaires