BMW R18 Cruiser Bike Launch in India, know Price & Features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 19, 2020
- 1 min read
Bike: BMW R 18 क्रूजर बाइक भारत में हुई लॉन्च, कीमत 18.9 लाख रुपए

हाईलाइट
शुरुआती कीमत 18.9 लाख रुपए है
फर्स्ट एडिशन की कीमत 21.9 लाख है
इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है
जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) भारतीय बाजार में अपनी नई क्रूजर बाइक BMW R 18 (बीएमडब्ल्यू आर18) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। बता दें कि इस बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है। इस बाइक को 1 लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/bmw-r18-cruiser-bike-launch-in-india-know-price-features-164279
Comments