Booking open Maruti Suzuki XL 6 begins, Will be launch soon
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 10, 2019
- 1 min read
Maruti Suzuki XL6 की बुकिंग शुरु, जल्द होगी लॉन्च
📷
हाईलाइट
11 हजार रुपए देकर इस कार को बुक किया जा सकता है
Maruti XL6 दो वेरियंट Zeta और Alpha में उपलब्ध होगी
XL6 कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेची जाएगी
Maruti Suzuki की लंबे समय से चर्चा में रहने वाली मल्टी परपज वीइकल XL6 भारत में जल्द लॉन्च होगी। 6 सीट वाली इस प्रीमियम MPV की बुकिंग कंपनी ने शुरु कर दी है। 11 हजार रुपए देकर इस नई कार को बुक किया जा सकता है। Maruti Suzuki XL6 कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेची जाएगी। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम MPV XL6 का स्केच जारी किया था। इस कार को देश में 21 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/booking-of-maruti-suzuki-xl-6-begins-will-be-launch-soon-81268
Commentaires