CES 2020: इस कंपनी ने पेश की पानी में चलने वाली साइकिल Manta5, रफ्तार 21-km/h
📷
हाईलाइट
हाइड्रॉफॉयलर XE-1 की कीमत 7490 डॉलर (करीब 5.38 लाख रुपए) है
कंपनी ने इस ई-बाइक में एक रिमूवेबल बैटरी का उपयोग किया है
ये साइकिल वास्तव में एक इलेक्ट्रिक हाइड्रोफॉयल बाइक है
तकनीक के इस युग में आए दिन नए अविष्कार सामने आते हैं। परिवहन के लिए सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनियों का योगदान भी कम नहीं है। बात चाहे उड़ने वाली कार की हो या पानी में चलने वाली मोटरसाइकिल की। फिलहाल CES 2020 में न्यूजीलैंड की एक कंपनी ने पानी में चलने वाली चाइकिल पेश की है। कंपनी ने इसे Manta5 नाम दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में...इस साइकिल को कंपनी ने हाइड्रॉफॉयलर XE-1 कहा है, जिसकी कीमत 7490 डॉलर (करीब 5.38 लाख रुपए) है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/ces-2020-this-company-showcases-water-cycle-manta5-speed-21-km-h-102559
Comments