Citroen C5 Aircross launch in India, know price & features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 9, 2021
- 1 min read
Citroen C5 Aircross भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

हाईलाइट
एसयूवी तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है
7 कलर कॉम्बीनेशन में लॉन्च की गई है
शुरुआती कीमत 29.90 लाख रुपए है
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी PSA ग्रुप ने भारत में Citroen C5 Aircross (सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस) एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है। कंपनी इसकी बिक्री कम्पलीट नॉक्ड डाउन (CKD) किट के जरिए करेगी। वहीं, इसकी असेंबलिंग कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में होगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/citroen-c5-aircross-launch-in-india-know-price-features-234824
Comments