Citroen launches C5 Aircross in India, Can be launch in march 2021
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 3, 2021
- 1 min read
Citroen ने भारत में पेश की पहली कार C5 Aircross, अगले महीने मार्च में हो सकती है लॉन्च

हाईलाइट
कंपनी La Maison कॉन्सेप्ट पर खोल रही है शोरूम
करीब 90 फीसदी लोकल कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया है
मार्च 2021 में इस कार को लॉन्च किया जा सकता है
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen (सिट्रॉन) ने भारत में अपनी कार के रूप में C5 Aircross (सी5 एयरक्रॉस) SUV को पेश कर दिया है। PSA Groupe ग्रुप की इस कार का लुक काफी आकर्षित है। खासियत यह कि इस कार की कीमत को कम रखने के लिए कंपनी ने इसमें करीब 90 फीसदी तक लोकल कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया है। इस एसयूवी को अगले महीने मार्च में लांच किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/citroen-launches-c5-aircross-in-india-can-be-launch-in-march-2021-211445
Comments