Coronavirus Fight: Hyundai donated Rs 7 crore to Prime Minister's Relief Fund
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 21, 2020
- 1 min read
CoronaVirus: Hyundai ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 7 करोड़ रुपए किए दान, ये पहल भी की

हाईलाइट
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपए का दान दिया
कंपनी ने PPE, मास्क और अन्य सेफ्टी किटों को भी बांटा
4 करोड़ रुपए से आयात एडवांस्ड डायगनोस्टिक टेस्ट किट सौंपा
कोरोनावायरस का सामना दुनिया के 200 से अधिक देश कर रहे हैं। इस महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन भी लागू किया गया है। ऐसे में लोग घरों में हैं, लेकिन इस समय में कई ऐसे लोग भी हैं जिनके पास दो वक्त के भोजन की व्यवस्था भी नहीं है। इनके लिए सरकार द्वारा हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें कई कंपनियां और संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/coronavirus-fight-hyundai-donated-rs-7-crore-to-prime-ministers-relief-fund-123404
Comments