Cut price of these two variants of Xiaomi's Poco F1, Learn new price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 5, 2019
- 1 min read
Xiaomi के Poco F1 के इन दो वेरिएंट की घटी कीमत, जानें नई कीमत
📷
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड Poco F1 की कीमत में एक बार फिर से कटौती कर दी गई है। हालांकि कटौती फोन के सिर्फ दो वेरिएंट की कीमत में की गई है। यह जानकारी Xiaomi इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने सोमवार को एक ट्वीट करके दी। अब यह फोन नई कीमत में mi.com व Flipkart की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें कि कंपनी ने जून महीने में Poco F1 के शुरुआती वेरिएंट के दाम को कम किया था। इसके बाद 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए हो गई थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/cut-price-of-these-two-variants-of-xiaomis-poco-f1-learn-new-price-80232
Comments