Datsun Go+ BS6 model 7 seater launch, know price
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 15, 2020
- 1 min read
MPV Car: किफायती 7 सीटर Datsun Go+ का BS6 मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत

हाईलाइट
शुरुआती कीमत 4.19 लाख रुपए रखी गई है
सीवीटी वेरिएंट की कीमत 6.69 लाख रुपए है
यह एमपीवी कार 6 कलर विकल्प में उपलब्ध है
कार निर्माता कंपनी Nissan India (निसान इंडिया) ने अपनी सबसे किफायती 7 सीटर कार के BS6 मॉडल को भारतीय बाजार में उतार दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं BS6 Datsun GO+ (बीएस6 डैटसन गो प्लस) की, जिसकी शुरुआती कीमत 4.19 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके सीवीटी वेरिएंट की कीमत 6.69 लाख रुपए है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/datsun-go-bs6-model-7-seater-launch-know-price-129433
Comments