Google launches Nest Audio Smart Speaker, know price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 2, 2020
- 1 min read
स्मार्ट स्पीकर: Google ने लॉन्च किया Nest Audio, जानें कीमत और फीचर्स

टेक्नोलॉजी कंपनी Google (गूगल) ने अपना नया स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Nest Audio (नेस्ट ऑडियो) नाम दिया है। इस स्मार्ट स्पीकर में Nest Mini के असिस्टेंट फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्ट स्पीकर को चाक, चारकोल, सेग , सेंड और आकाश कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री पांच अक्टूबर से अमेरिका, कनाडा और भारत समेत 21 देशों में शुरू होगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/google-launches-nest-audio-smart-speaker-know-price-167874
Comments