Google Pixel 4a will be launch in India on this day, know date and features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 2, 2020
- 1 min read
Google Pixel 4a launch: भारत में इस दिन लॉन्च होगा Google Pixel 4a, जानें तारीख और फीचर्स

अमेरिका की टेक कंपनी Google (गूगल) का नया स्मार्टफोन Pixel 4a (पिक्सल 4ए) लंबे समय से चर्चा में है। हाल ही में इस हैंडसेट से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हुई थी। वहीं Google ने बुधवार को एक लेट-नाइट इवेंट के दौरान अपने नए स्मार्टफोन्स Pixel 5 और Pixel 4a 5G को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, ये दोनों स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च नहीं होंगे। वहीं खबर है कि कंपनी भारत में Google Pixel 4a 4G वर्जन को भारत में लॉन्च करेगी। इसको लेकर कंपनी ने तारीख का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने एक ट्विटर यूजर के सवाल पर रिप्लाई देते हुए कहा है कि Pixel 4a को भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/google-pixel-4a-will-be-launch-in-india-on-this-day-know-date-and-features-168099
コメント