Shuts down: Harley Davidson भारत से समेट रही है अपना कारोबार, ये है वजह
हाईलाइट
2009 से अब तक केवल 27,000 बाइक ही बेच पाई कंपनी
कम वॉल्यूम वाले बाजारों से बाहर निकलने की योजना
बिक्री घटने और मुनाफा कम होने से लिया फैसला
अमेरिका की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता Harley Davidson (हार्ले-डेविडसन) ने भारत में अपनी बिक्री और विनिर्माण कार्यों को बंद करने की घोषणा की है। बिक्री घटने और मुनाफा कम होने से कंपनी ने भारत में कारोबार बंद करने का फैसला लिया है। बता दें कि कंपनी ने बीते वर्ष घोषणा की थी कि वह अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को कम करने और कम वॉल्यूम वाले बाजारों से बाहर निकलने की योजना बना रही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/harley-davidson-shuts-down-india-operations-this-is-the-reason-165920
Comments