Hero Xpulse 200T BS6 launch in India, know new price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 16, 2021
- 1 min read
Hero Xpulse 200T BS6 भारत में हुई लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

हाईलाइट
इसमें नया BS6 199.6cc ऑयल-कूल्ड इंजन है
करीब 17,300 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हुई है
कीमत 1,12,800 रुपए एक्स-शोरूम रखी है
देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने भारतीय बाजार में Xpulse 200T (एक्सपल्स 200टी) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी की यह एक किफायती एडवेंचर बाइक है। हालांकि नए इंजन के साथ इस बाइक की कीमत में इस करीब 17,300 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हो गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/hero-xpulse-200t-bs6-launch-in-india-know-new-price-226445
Comments