top of page

Hero Xtreme 160R launch in India, know price

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jul 1, 2020
  • 1 min read

बाइक: Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां




हाईलाइट

  • इस बाइक की शुरुआती कीमत 99,950 रुपए रखी गई है

  • Xtreme 160R में नया BS6-कम्प्लायंट 160cc इंजन दिया है

  • Hero की नई बाइक Xtreme 1.R कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है

देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपनी नई नेकेड बाइक Xtreme 160R (एक्सट्रीम 160आर) को लॉन्च कर दिया है। यह दो वेरियंट (फ्रंट डिस्क और ड्यूल डिस्क) में बाजार में उतारी गई है। ये बाइक डुअल टोन पेंट स्कीम के साथ बाजार में उपलब्ध है। नई Xtreme 160R में कंपनी ने कई सारे नए फीचर्स शामिल किए हैं। बता दें कि इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी में पेश किया था। यह बाइक BS6 मानकों वाले इंजन से लैस है।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/hero-xtreme-160r-launch-in-india-know-price-140558


Comments


bottom of page