Honda CB350 RS launched in two new color variants, know price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 3, 2021
- 1 min read
Honda CB350 RS दो नए कलर वेरिएंट में हुई लॉन्च, जानें कीमत

हाईलाइट
होंडा ने CB350 RS को जापान में लॉन्च किया है
कंपनी ने इस दो नए कलर के साथ पेश किया है
जापानी मार्केट में कीमत 5,94,000 येन रखी है
जापानी कंपनी Honda (होंडा) ने फरवरी में नई CB350 RS (सीबी 350 आरएस) कैफे रेसर बाइक को भारतीय बाजार में उतारा था। वहीं अब कंपनी ने इस बाइक को जापानी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को जापान में GB350 S के नाम से लॉन्च किया गया है। इसे दो नई पेंट स्कीम में लॉन्च किया गया है। इनमें पर्ल डीप मड ग्रे और गनमेटल ब्लैक मेटालिक शामिल हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/honda-cb350-rs-launched-in-two-new-color-variants-know-price-232966
Comments