Honda Shine price hiked again, know new price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 6, 2021
- 1 min read
Honda Shine की कीमत में फिर हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

हाईलाइट
Honda Shine चार कलर वेरियंट में आती है
इसमें 125 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है
इसकी कीमत में 1,072 रुपए का इजाफा किया
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की Shine 125 (शाइन 125) भारत में काफी पॉपुलर बाइक है। इस बाइक को ना सिर्फ शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी पसंद किया जाता है। लेकिन इस बाइक को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने झटका दिया है। दरअसल, कंपनी ने Honda Shine की कीमत में 1,072 रुपए का इजाफा कर दिया है। दो महीने में यह लगातार दूसरी बार है जब बाइक के दाम बढ़ाए गए हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/honda-shine-price-hiked-again-know-new-price-256209
Comments