Honda starts booking 2020 Jazz, will have to pay so much amount
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 17, 2020
- 1 min read
हैचबैक: Honda ने शुरू की 2020 Jazz की बुकिंग, देना होगी इतनी राशि

हाईलाइट
डीलरशिप पर 21,000 रुपए में बुक की जा सकती है
वेब पोर्टल पर 5,000 रुपए में बुक की जा सकती है
भारती बाजार में इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है
जापान की दिग्गज कंपनी Honda (होंडा) की प्रीमियम हैचबैक कार Jazz (जैज) भारत में काफी पॉपुलर है। इस कार के नए अवतार की चर्चा लंबे समय से है। बता दें कि अप्रैल माह में कंपनी ने 2020 Honda Jazz BS6 की टीजर तस्वीर जारी की थी, जिसमें यह कार काफी आकर्षक नजर आ रही है। वहीं अब खबर है कि कंपनी ने अपनी इस हैचबैक की बुकिंग अधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/honda-starts-booking-2020-jazz-will-have-to-pay-so-much-amount-155338
Comments