Honda will soon unveil electric car, teaser released
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 21, 2020
- 1 min read
E-Vehicle: Honda जल्द उठाएगी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा, टीजर में दिखा स्टाइलिश फ्रंट लुक

हाईलाइट
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में होंडा उतारेगी नई कार
सिडैन या लो हाइट क्रॉसओवर हो सकती है
फिलहाल कंपनी ने नाम की घोषणा नहीं की है
जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी Honda (होंडा) अपने बेहतर पेट्रोल इंजन के लिए जानी जाती है। हालांकि डीजल इंजन वाली करों की मांग में वृद्धि के बाद कंपनी ने डीजल इंजन भी देना शुरू किए। लेकिन अब कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी कार उतारने की योजना बना रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी किया है। इस कार को कंपनी आने वाले बीजिंग मोटर शो (Beijing Motor Show) में पेश करेगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/honda-will-soon-unveil-electric-car-teaser-released-164685
Comments