Honor Band 6 launch in India with SpO2, know price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 11, 2021
- 1 min read
Honor Band 6 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें हैं SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स

चीन की टेक कंपनी Honor (ऑनर) ने भारत में नया फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिया है। यह फिटनेस बैंड लंबे समय से चर्चा में बना हुआ था। अब तक इसकी कई सार लीक जानकारी भी सामने आई थीं। वहीं अब कंपनी ने Honor Band 6 (ऑनर बैंड 6) को बाजार में उतार दिया है। Honor Band 6 में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के लिए SpO2 सेंसर दिया है। यह फिटनेस बैंड कोरल ब्लैक, पिंक और सैंडस्टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/honor-band-6-launch-in-india-with-spo2-know-price-257685
Comments