Huawei Mate X's first sale today, learn price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 15, 2019
- 1 min read
Huawei Mate X की पहली सेल आज, इसमें है 5G सपोर्ट और Leica कैमरा
📷
चीन की दिग्गज कंपनी Huawei का फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X की सेल आज से शुरु होगी। बता दें कि इस फोन की यह पहली सेल है और फिलहाल इसे चीनी मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। साल की शुरुआत में लॉन्च हुए इस फोन के उपलब्ध ना होने का कारण पिछले दिनों प्रॉडक्शन समस्या बताई गई थी। हालांकि अब यह फोन Samsung Galaxy Fold को टक्कर देने के लिए तैयार है। Mate X फोन 5G सपोर्ट के साथ आता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/huawei-mate-xs-first-sale-today-learn-price-94171
Comments