Hyundai Alcazar Three-Row SUV will be launch 18 june
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 13, 2021
- 1 min read
Hyundai Alcazar थ्री- रॉ एसयूवी में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, जानें संभावित कीमत

हाईलाइट
कीमत 12 लाख से 18 लाख रुपए तक हो सकती है
इस एसयूवी की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है
Hyundai Alcazar को 6 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा
वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्युंदै) भारत में 7-सीटर एसयूवी Alcazar (अल्काजार) को लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह कंपनी की भारतीय बाजार में 5वीं एसयूवी होगी, जिसे 18 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में इस एसयूवी का टीजर जारी किया था। वहीं लॉन्च से पहले इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। बता दें कि पहले Alcazar को इस साल 29 अप्रैल को लॉन्च किया जाना था, बाद में मई में लॉन्च होने की खबरें आईं। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसकी लॉन्चिंग टल गई।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/hyundai-alcazar-three-row-suv-will-be-launch-18-june-258707
Comentários