Hyundai Creta 7-seater version may be launch soon, Seen during testing
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 15, 2020
- 1 min read
SUV: Hyundai Creta का 7-सीटर वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक

हाईलाइट
टेस्टिंग के दौरान देखा गया है नया वर्जन
कंपनी क्रेटा में थर्ड रो को शामिल करेगी
इसमें लगभग फीचर्स वर्तमान क्रेटा जैसे होंगे
वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) की Creta (क्रेटा) भारत में काफी पॉपुलर एसयूवी है। इसके 2020 मॉडल को भी ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। वहीं अब खबर है कि कंपनी इस एसयूवी का जल्द 7-सीटर-वर्जन लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें कि इसकी चर्चा लंबे समय से है, लेकिन पहली बार इसे स्पॉट किया गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/hyundai-creta-7-seater-version-may-be-launch-soon-seen-during-testing-194253
Comentários