Hyundai i20 gets more than 10,000 bookings a week, company informed
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 6, 2020
- 1 min read
Car: Hyundai i20 को एक सप्ताह में मिली 10,000 से ज्यादा बुकिंग, कंपनी ने दी जानकारी

हाईलाइट
28 अक्टूबर को प्री-बुकिंग शुरू की गई थी
i20 को अब तक 10,000 से अधिक बुकिंग
इस कार में कई सारे फीचर्स फर्स्ट सेगमेंट दिए हैं
Hyundai (ह्यूंदै) ने हाल ही में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार i20 (आई 20) को एक नए कलेवर के साथ बाजार में उतारा है। इस कार को कई सारे बदलाव के साथ लॉन्च किया है। जिसके बाद यह पहले से अधिक स्टाइलिश और स्पोर्टी नजर आती है। कंपनी ने घोषणा की है कि नई i20 को अब तक 10,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/hyundai-i20-gets-more-than-10000-bookings-a-week-company-informed-182189
Comentarios