Hyundai may launch 7-seater SUV Alcazar next month in India
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 16, 2021
- 1 min read
Hyundai अगले माह लॉन्च कर सकती है 7-सीटर एसयूवी Alcazar, जानें लॉन्चिंग पर क्या है रिपोर्ट

हाईलाइट
कंंपनी ने इस साल की शुरुआत में बताया था नाम
Hyundai की 7-सीटर एसयूवी का नाम Alcazar है
Creta का 7-सीटर वर्जन है, जो पहले से बड़ी होगी
दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्युंदै) भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 6 अप्रैल को 7-सीटर एसयूवी को भारतीय बाजार में उतार सकती है। बता दें कि कंंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस साल की शुरुआत में 7-सीटर एसयूवी Alcazar (अल्काजार) की घोषणा की थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/hyundai-may-launch-7-seater-suv-alcazar-next-month-in-india-226639
Comments