Hyundai released teaser of first micro SUV AX1, know when will be launch
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 10, 2021
- 1 min read
Hyundai ने जारी किया माइक्रो एसयूवी AX1 का टीजर, जानें कब होगी लॉन्च और क्या है कीमत

हाईलाइट
इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए हो सकती है
पहली बार कोरिया में रोल आउट किया जाएगा
तीन इंजन विकल्प के साथ लॉन्च हो सकती है
दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) जल्द अपनी माइक्रो एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। बीते कुछ समय से कंपनी अपनी इस (कोडनाम AX1) एसयूवी को लेकर चर्चा में है। फिलहाल कंपनी ने इसका आधिकारिक तौर पर पहला टीजर जारी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, AX1 को पहली बार कोरिया में रोल आउट किया जाएगा जिसके बाद इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/hyundai-released-teaser-of-first-micro-suv-ax1-know-when-will-be-launch-245604
Comments