Infinix Hot 10S listing on Flipkart before launch in India, know price
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 17, 2021
- 1 min read
Infinix Hot 10S भारत में लॉन्च से पहले Flipkart पर हुआ लिस्ट, 10,000 रुपए से कम होगी कीमत

हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix (इनफिनिक्स) अपने नए हैंडसेट Hot 10S (हॉट 10एस) को 20 मई को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसकी लॉन्चिंग की घोषणा कंपनी ने हाल ही में की थी। वहीं अब लॉन्च से पहले यह फोन Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है। यहां इस फोन से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी दी गई हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि Hot 10S की कीमत भारत में 10,000 रुपए से कम होगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/infinix-hot-10s-listing-on-flipkart-before-launch-in-india-know-price-248702
Commentaires