Kia Seltos launched in India, Prices start from Rs. 9.69 lakhs
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 23, 2019
- 1 min read
Kia Seltos भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.69 लाख रुपए से शुरु
📷
हाईलाइट
Seltos दो डिजाइन लाइनTech Line और GT Line में उपलब्ध है
Kia Seltos को भारत में तीन इंजन के साथ लॉन्च किया गया है
Kia Seltos कनेक्टिविटी कार है, इसमें UVO Connect सिस्टम है
दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia Motors ने अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos की लॉन्चिंग के साथ ही भारतीय बाजार में प्रवेश कर लिया है। इसकी कीमत 9.69 लाख रुपए रखी गई है। इस कार को दो वेरिएंट और 7 कलर में ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/kia-seltos-launched-in-india-prices-start-from-rs-969-lakhs-82409
Comments