top of page

Kia Sonet will be launch in India on September 18

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Sep 2, 2020
  • 1 min read

SUV: Kia Sonet 18 सितंबर को होगी भारत में लॉन्च, ग्राहकों का मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स




हाईलाइट

  • अगस्त के पहले हफ्ते में सॉनेट को पेश किया था

  • इसकी बुकिंग राशि 25,000 रुपए रखी गई है

  • इसकी 10,000 से अधिक यूनिट्स बुक हो चुकी है

Kia Motors (किआ मोटर्स) अपनी नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet (सॉनेट) को 18 सितंबर को भारत में लॉन्च करेगी। किआ मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कूकिं शिम ने इसकी घोषणा की है। कंपनी ने अगस्त के पहले हफ्ते में Sonet एसयूवी को पेश किया था। इस एसयूवी की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है और इस कार को लॉन्च से पहले ही ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के अनुसार अब तक इस एसूयूवी की 10,000 से भी अधिक यूनिट्स बुक हो चुकी हैं।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/kia-sonet-will-be-launch-in-india-on-september-18-159540


コメント


bottom of page