KTM discontinued adventure bike 390 in India, know reason
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 12, 2021
- 1 min read
KTM ने भारत में बंद की अपनी ये एडवेंचर बाइक, जानें कारण

हाईलाइट
कंपनी ने KTM 390 को वेबसाइट से हटाया
नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में कंंपनी
KTM 390 का नया मॉडल लॉन्च हो सकता है
ऑस्ट्रिया की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM ने अपनी एडवेंचर बाइक KTM 390 (केटीएम 390) को भारत में बंद कर दिया है। इसकी जानकारी कंपनी की वेबसाइट से मिली है, जहां से इस बाइक को हटा दिया गया है। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के अधिकारिक डीलरशिप ने वर्तमान में बेचे जाने वाली KTM 390 के लिए बुकिंग लेना बंद कर दिया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/ktm-discontinued-adventure-bike-390-in-india-know-reason-236119
Comments