Lava launches budget smartphone for Rs 7,777
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 4, 2020
- 1 min read
लावा ने 7,777 रुपये में लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन

हाईलाइट
लावा ने 7,777 रुपये में लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन
घरेलू मोबाइल कंपनी लावा ने मंगलवार को अपनी जेड सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जेड66 लॉन्च किया है जिसकी कीमत 7,777 रुपये रखी गई है।
लावा जेड66 में 2.5डी कव्र्ड स्क्रीन और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.08 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। यह डिवाइस 1.6 गीगाहट्र्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 3जीबी रैम और 32जीबी (128 जीबी तक विस्तार योग्य) स्टोरेज क्षमता के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/health/news/lava-launches-budget-smartphone-for-rs-7777-151074
Comments