LG G8s ThinQ launched in India, will scan the veins and unlock the phone
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 30, 2019
- 1 min read
LG G8s ThinQ भारत में हुआ लॉन्च, नसों को स्कैन करके फोन को करेगा अनलॉक
📷
साउथ कोरिया की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी LG ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन G8s ThinQ लॉन्च कर दिया है। यह फोन कई सारी खूबियों के साथ आता है, जिसमें हैंड आईडी शामिल है। जो कि इंफ्रारेड की मदद से यूजर्स की हथेली में मौजूद नसों को स्कैन करके फोन को लॉक या अनलॉक करता है। इसके अलावा इस फोन को बिना हाथ लगाए ऑपरेट किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/lg-g8s-thinq-launched-in-india-will-scan-the-veins-and-unlock-the-phone-87184
Comments