Made in India smartphone Lava Z61 Pro launch, know price and features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 10, 2020
- 1 min read
Smartphone: चाइनीज फोन को टक्कर देने लॉन्च हुआ मेड इन इंडिया Lava Z61 Pro, जानें कीमत और फीचर्स

भारत और चीन टकराव के बीच चाइना बायकॉट को समर्थन मिल रहा है। इसी दौरान भारतीय कंपनियां अपने प्रोडक्ट बनाने सक्रिय हो गई हैं। बात हो स्मार्टफोन मार्केट की तो यहां चाइनीज फोन को टक्कर देने एक बार फिर से माइक्रोमैक्स, कारबोन और लावा जैसी स्वदेसी कंपनियों ने कमर कस ली है। इसी क्रम में भारतीय फोन निर्माता कंपनी Lava (लावा) ने नया स्मार्टफोन Z61 Pro (जेड 61 प्रो) को लॉन्च किया है यह पूरी तरह से मेड इन इंडिया स्मार्टफोन है। खास बात यह कि कंपनी ने इसे लो बजट रेंज में लॉन्च किया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/made-in-india-smartphone-lava-z61-pro-launch-know-price-and-features-142981
Comments