Mahindra Marazzo BS6 launch in India, know price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 26, 2020
- 1 min read
BS6: Mahindra Marazzo नए इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

हाईलाइट
शुरूआती कीमत 11.25 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है
Marazzo BS6 एमपीवी 3 वेरियंट्स में लॉन्च की गई है
बुकिंग के लिए 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट रखा है
भारत की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra (महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा) ने अपनी पॉपुलर एमपीवी Marazzo (मराजो) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस MPV को 11.25 लाख रुपए (एक्स शोरूम) शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने Marazzo BS6 की बुकिंग्स शुरू कर दी थी। इसकी बुकिंग के लिए आपको 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/mahindra-marazzo-bs6-launch-in-india-know-price-157652
Comments